चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ सुपरस्टार सीजन-3 का ऑडिशन सम्पन्न

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ की छिपी हुई प्रतिभाओं को तराशने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाने के लिए आज मेवाड़ के सुपरस्टार सीजन-3 के चित्तौड़गढ़ में ऑडिशन संपन्न हुए । कुम्भानगर स्थित विब्स डांस एंड फिटनेस स्टूडियो में आयोजित इस ऑडिशन में युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
वयम मल्टीमीडिया, जाह्नवी कला परिषद, सोमको ग्रुप और दुर्गा इवेंट्स के साझा प्रयासों से आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि हुनरमंद युवाओं को एक मंच देना है। कार्यक्रम का शुभारंभ कोरियोग्राफर वैभव सेन एवं रजनीश भांड ने दीप प्रज्ज्वलित करके प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। उद्घाटन सत्र में, वयम मल्टीमिडिया के मनोज पोरवाड़, रोहित पालीवाल, मीनाक्षी पालीवाल, सोमको निदेशक प्रकाश पगारिया, कोरियोग्राफर रिंकू और अखिल नायक, की उपस्थिति ने आयोजन की महत्ता को और बढ़ा दिया। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण और नगर के क्षेत्रों के बच्चों के भीतर छिपे आत्मविश्वास को जगाने का काम करते हैं। मेवाड़ में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें एक सही मंच और दिशा की तलाश है। सीजन-3 इसी तलाश को पूरा करने की एक कड़ी है। वयम मल्टीमीडिया के मनोज पोरवाड़ ने जानकारी दी मेवाड़ संभाग के सभी जिलों के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
इन सभी चरणों में चयनित श्रेष्ठ कलाकार अंत में राजसमंद जिला मुख्यालय पर होने वाले ‘‘ग्रैंड फिनाले’’ में अपनी किस्मत आजमाएंगे। चित्तौड़गढ़ में हुए ऑडिशन में न केवल शास्त्रीय और लोक कलाओं की झलक दिखी, बल्कि आधुनिक नृत्य और गायन में भी युवाओं ने कमाल का प्रदर्शन किया। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे मेवाड़ के सांस्कृतिक विकास के लिए मील का पत्थर बताया।
