भील समाज ने राणा पूंजा की प्रतिमा स्थापना पर विधायक कृपलानी को किया सम्मानित

निंबाहेड़ा।भील समाज के प्रतिनिधियों ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी से भेंट की तथा छोटीसादड़ी मार्ग पर बने द्वार पर भील वीर योद्धा राणा पूंजा की भव्य एवं आकर्षक प्रतिमा स्थापित किए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर समाजजनों द्वारा विधायक कृपलानी को आभार पत्र सौंपा गया। प्रतिनिधियों ने कहा कि नगर परिषद निंबाहेड़ा द्वारा भील योद्धा राणा पूंजा की प्रतिमा जिस स्थान पर स्थापित की जा रही है, वह स्थान पूर्णतः उचित, सुरक्षित एवं समाज की भावनाओं के अनुरूप है।
समाज के प्रतिनिधियों ने विधायक कृपलानी से आग्रह किया कि प्रतिमा स्थापना का कार्य शीघ्र पूर्ण कर इसी माह जनवरी में विधिवत लोकार्पण किया जाए, जिससे समाज में गौरव, स्वाभिमान एवं प्रेरणा की भावना और अधिक सुदृढ़ हो।
विधायक श्रीचंद कृपलानी ने भील समाज के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वीर योद्धा राणा पूंजा का त्याग और शौर्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है तथा उनकी प्रतिमा समाज को एकता, सम्मान और आत्मगौरव का संदेश देगी।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नारायण लाल भील, पूर्व जिला अध्यक्ष भील समाज चित्तौड़गढ़ बाबूलाल भील, अमरचंद भील अरनोदा, बोतलाल भील अरनोदा, चुन्नीलाल भील बडोली घाटा, हेमराज भील शाहबाद, राधेश्याम भील मेवासा की ढाणी, प्रशासक रतनलाल भील कारुण्डा, धनराज भील करताना, रतनलाल भील सांगरिया, नारायण भील, रमेश भील, नारायण भील धनोरा, मदन लाल भील बरड़ा, नरसिंहगढ़ प्रशासक हीरालाल भील, शांतिलाल भील सेमलिया, हीरालाल भील डला किशनपुरा, इंद्रमल भील नन्नाना, नारायणलाल भील खारा, किशनलाल भील मोठा सहित बड़ी संख्या में भील समाज के गणमान्य प्रतिनिधि एवं समाजजन उपस्थित रहे।
