छोटीसादड़ी में श्रद्धा व उल्लास से मनाया माँ यादे माता का जन्मोत्सव

निंबाहेड़ा।
छोटीसादड़ी नगर में स्थित प्रजापत समाज की धर्मशाला में मंगलवार को पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित माँ यादे माता जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता का भाव देखने को मिला। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन एवं भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे और माँ यादे जी के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष महावीरसिंह कृष्णावत ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष वर्दीचंद धाकड़, नगर अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पश्चिम मंडल अध्यक्ष लोकेश धाकड़, वरिष्ठ नेता श्यामसुन्दर अग्रवाल, महामंत्री अजीत दुग्गड़, नगर महामंत्री निंबाहेड़ा देवकरण समदानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामचंद्र माली, पूर्व जिला परिषद सदस्य नाथूलाल मीणा, दिनेश कासमा, विशाल मराठा सहित समाजजन एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने माँ यादे जी को प्रजापत समाज की आस्था, संस्कृति और संस्कारों की जीवंत प्रतीक बताते हुए कहा कि माँ ने सदैव अपने भक्तों को शक्ति, साहस, सद्बुद्धि और एकता का मार्ग दिखाया है। समाज पर आए प्रत्येक संकट में माँ की कृपा से मार्गदर्शन और संबल प्राप्त हुआ है।
जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत ने कहा कि प्रजापत समाज कर्मठता, श्रम, सादगी और सेवा के लिए जाना जाता है, जो माँ यादे जी की प्रेरणा का ही परिणाम है। जन्मोत्सव हमें अपने संस्कारों को संजोने, समाज में एकता, भाईचारा और सहयोग को मजबूत करने का संदेश देता है। साथ ही समाज में शिक्षा, युवाओं के संस्कार और संगठन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में समाज की निरंतर प्रगति, हर घर में सुख-शांति और आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर माननीय विधायक श्रीचंद कृपलानी की ओर से भी शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। प्रजापत समाज द्वारा भाजपा परिवार को प्रदत्त सम्मान एवं आत्मीयता के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
