दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन
X

चित्तौड़गढ: प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्म दिवस सोमवार को भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित संकल्प बौद्धिक दिव्यांग विशेष विद्यालय में उत्साह पूर्वक मनाया गया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रघु शर्मा एवं हर्षवर्धन सिंह व विधानसभा संयोजक गौरव त्यागी एवं भाजपा के अन्य पदाधिकारी गण ने दिव्यांग बच्चों द्वारा केक कटवाकर एवं मुंह मीठा करवा कर व उपहार प्रदान कर जन्म दिवस को समारोह पूर्वक आयोजित किया गया

दिव्यांगों को सहयोग कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना डबल इंजन की सरकार का ध्येय रहा है भाजपा के जिला महामंत्री रघु शर्मा ने उच्च विचार मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर संकल्प पुनर्वास ग्रह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए जिला महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार जो सामाजिक सुरक्षा योजना के माध्यम से समाज के प्रत्येक वंचित वर्ग के कल्याण एवं उत्थान के लिए कृत संकल्पित है

गौरव त्यागी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का जन्म दिवस एक सेवा दिवस के रूप में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्राणी मात्र की सेवा के कार्य नियमित रूप से करने का संकल्प हम सब ने लिया है संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल ओझा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्रीजी की प्रेरणा से संस्था द्वारा दिव्यांगों के लिए निशुल्क शेक्षणिक एवं पुर्नवास हेतु प्रयास किये जा रहे है कार्यक्रम का संचालन संस्था के वैभव ओझा ने किया इस दौरान लोकेश सोनी, नवीन काकड़दा विद्यालय के ललिता जाट, पूजा शर्मा एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास ग्रह के सुनीता सुथार विशाल प्रजापत उपस्थित थे

Next Story