मुख्य सचिव महोदय ने जिले के प्रगतिशील कृषकों के साथ की परिचर्चा

मुख्य सचिव महोदय ने जिले के प्रगतिशील कृषकों के साथ की परिचर्चा
X

चित्तौड़गढ़ । मुख्य सचिव महोदय वी निवास द्वारा बुधवार को आरएआरआई दुर्गापुरा प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं प्रदेश के विभिन्न खण्डों से आए प्रगतिशील कृषकों के साथ विस्तृत परिचर्चा आयोजित की गई।

परिचर्चा में मंजु राजपाल, संयुक्त शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी, चिन्मय गोपाल, कृषि आयुक्त महोदया तथा शुभम चौधरी, उद्यानिकी आयुक्त महोदया भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विभिन्न खण्डों से कुल 25 प्रगतिशील कृषकों ने सहभागिता की।

भीलवाड़ा खण्ड से इन्द्र कुमार संचेती, अतिरिक्त निदेशक कृषि के साथ चित्तौड़गढ़ जिले से बीजीय मसाला उत्पादन से संबंधित प्रगतिशील कृषक गोपाल लाल जाट, निवासी सुजाखेड़ा तथा सीताफल प्रोसेसिंग से संबंधित कृषक धर्मेन्द्र धाकड़, निवासी कनेरा ने परिचर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया।

परिचर्चा के दौरान कृषकों द्वारा मसाला उत्पादन, सीताफल एवं अन्य उद्यानिकी फसलों में आने वाली विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। साथ ही उत्पादन लागत को कम करने, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन एवं अधिक पैदावार प्राप्त करने के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किए गए।

अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

कृषकों ने इस परिचर्चा को अत्यंत उपयोगी बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की तथा शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

Next Story