सर्दी की वर्दी पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

सर्दी की वर्दी पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
X

चित्तौडगढ । भदेसर ब्लॉक की पिलवास ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपली गुजरान में आज बच्चों के चेहरों पर विशेष उत्साह देखने को मिला। विद्यालय के 93 सभी विद्यार्थियों को सर्दी की वर्दी अभियान के तहत निःशुल्क स्वेटर वितरित किए गए। यह पहल विद्यालय के समस्त स्टाफ के आर्थिक सहयोग से सफल हो पाई।

संस्था प्रधान रमेश कुमार बलाई ने बताया कि सर्दी के दिनों में गर्म कपड़ों के अभाव के कारण बच्चों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए विद्यालय स्टाफ ने आपसी सहयोग से विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।

अभियान से जुड़े शिक्षक पुरणमल मीणा रावत ने बताया कि इस नेक कार्य में स्टाफ सदस्य राकेश चौधरी, विक्रम कुमार, रवीना जायसवाल, दीपमाला भाटी और शंकरी ढोली का महत्वपूर्ण आर्थिक योगदान रहा।

स्वेटर प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। ग्रामवासियों ने भी शिक्षकों के इस पुनीत प्रयास का तहे दिल से स्वागत किया।

Next Story