चित्तौड़गढ़ के खेल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखेगा सांसद खेल महाकुंभ का समापन- सीपी जोशी

चित्तौड़गढ़ |गुरुवार प्रातः 9 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ का , ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व लोकसभा स्तरीय समापन समारोह आयोजित होगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारिक ने बताया कि सांसद सीपी जोशी ने कहा कि यह आयोजन न केवल चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र बल्कि संपूर्ण राजस्थान के खेल इतिहास में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान की भावना के अनुरूप सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को मंच देने के साथ-साथ अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दे रहा है।
सांसद जोशी ने विश्वास व्यक्त किया कि चित्तौड़गढ़ में होने वाला सांसद खेल महाकुंभ का यह भव्य समापन समारोह ऐतिहासिक, सुव्यवस्थित एवं प्रेरणादायी होगा और खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनेगा। जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी के अनुसार समापन समारोह को लेकर सभी समितियां पूरी तत्परता से कार्य कर रही हैं तथा भाजपा कार्यकर्ता सेवा भाव के साथ व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। समापन समारोह में चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के समस्त मंडलों की टीमें सहभागिता करेंगी, यह आयोजन विराट खेल महोत्सव का स्वरूप ले चुका है। सांसद खेल महाकुंभ लोकसभा संयोजक। श्रवण सिंह राव ने बताया कि सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत अब तक 601 पंचायतों के लगभग 1 लाख 50 हजार खिलाड़ियों ने भाग लेकर ग्रामीण प्रतिभाओं की शक्ति और खेलों के प्रति उत्साह का शानदार प्रदर्शन किया है।
समापन समारोह के दौरान करीब 6 हजार खिलाड़ी एक साथ इंदिरा गांधी स्टेडियम में उपस्थित रहेंगे। खिलाड़ियों की सुविधा एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु स्टेडियम परिसर में फुटबॉल के 8 मैदान,
कबड्डी के 8 मैदान, वॉलीबॉल एवं रस्साकशी के लिए मैदान बनाये गये है, विभिन्न मैदानों पर सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न स्थानों पर मैदान निर्धारित किए गए हैं। जो आयोजन के विराट स्वरूप को दर्शाते हैं। क्रिकेट के मैच
धनेतकला, ओछड़ी, कॉलेज ग्राउंड, नवीन विद्यालय चंदेरिया एवं लोको कॉलोनी में बनाए गए मैदानों पर आयोजित किए जाएंगे,
इस ऐतिहासिक समापन समारोह का प्रमुख आकर्षण होंगे 1983 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगी। वहीं कबड्डी जगत के सितारे राहुल चौधरी की मौजूदगी से कबड्डी प्रेमियों में विशेष उत्साह देखने को मिलेगा। शाम तक आपने शाम को
सांसद खेल महाकुंभ ने गांव-गांव और पंचायत-पंचायत तक छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच देकर यह सिद्ध कर दिया है कि अवसर मिलने पर ग्रामीण भारत का खिलाड़ी भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकता है। यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा शक्ति, अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की भावना का महापर्व बन चुका है। लोकसभा स्तरीय समापन समारोह को सुव्यवस्थित एवं ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी स्टेडियम में भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा हर्षवर्धन सिंह रूस एवं खेल महाकुंभ के जिला संयोजक सीपी नामधराणी की उपस्थिति में व्यवस्था समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
