कांग्रेस केवल दल ही नहीं,आज़ादी,संविधान और लोकतंत्र की जीवंत विचारधारा है : आंजना

कांग्रेस केवल दल ही नहीं,आज़ादी,संविधान और लोकतंत्र की जीवंत विचारधारा है : आंजना
X

निंबाहेड़ा |भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 141 वें स्थापना दिवस के अवसर पर निंबाहेड़ा नगर के डांक बंगला रोड स्थित पेच परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी का ध्वज फहरा मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11:15 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के साथ हुई। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक परंपराओं, स्वतंत्रता संग्राम में उसके अतुलनीय योगदान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को स्मरण किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देश की सबसे पुरानी, सशक्त और जन आधारित राजनीतिक संस्था है जिसने अंग्रेज़ी हुकूमत के विरुद्ध संघर्ष कर भारत को आज़ादी दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल ही नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र, सामाजिक न्याय, समरसता, धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रीय एकता की विचारधारा है।

निंबाहेड़ा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, मौलाना आजाद, लालबहादुर शास्त्री, सुभाषचंद्र बोस, इंदिरा गांधी जैसे महान नेताओं ने देश को आधुनिक, मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा दी। आज भी कांग्रेस पार्टी किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं एवं वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए सतत संघर्ष कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस की नीतियों, कार्यक्रमों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा, अनुशासन और समर्पण के साथ करें।

कार्यक्रम में इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर कांग्रेस संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी, जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष मनोज पारख, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, चित्तौड़गढ़ ज़िला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह सोलंकी, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोहर सिंह मीणा, जिला कांग्रेस सचिव नुसरत खान, सेवादल के नगर मुख्य संगठक दिनेश गुप्ता, कांग्रेस ओबीसी विभाग के नगर अध्यक्ष मुकेश माली, ब्लाक सेवादल के मुख्य संगठक उदित मीणा, नगर कांग्रेस कमेटी सचिव अबरार अहमद, नगर कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता नितेश लोट, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बाल किशन अहीर, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष विक्रम अहीर, आजाद बापूलाल जाट, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोमिल चौधरी, कनेरा युवा मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल मेघवाल, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, शांतिलाल लाडना, सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल मीणा, यू एस शर्मा, बाबू खान मेव, विकास धाकड़, शांतिलाल जाट, लोकेश धाकड़, विकास संतोषपुरिया, मांगीलाल किर, परसराम जाट, सोनू अहीर, विक्रम अहीर, समरथ रैगर, हरीश वालेजा, रमेशचंद्र टेलर, आशुतोष टांक, रमेशचन्द्र खटीक, देवीलाल मेघवाल, विष्णु मीणा, कमलेश मीणा, नरसिंह रेबारी, केशुराम किर, प्रहलाद खटीक, मांगीलाल किर, कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Story