धाकड़ समाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, उखलिया बनी विजेता

निंबाहेड़ा। बजरंग क्रिकेट क्लब जमालखेड़ा, नरसिंहगढ़ द्वारा आयोजित धाकड़ समाज की छठी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन सोमवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समापन समारोह में पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बेगूं विधायक सुरेश धाकड़, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह शक्तावत, सरपंच ओंकारलाल धाकड़, प्यारचंद धाकड़, पूर्व सरपंच शिवनारायण धाकड़, विनोद धाकड़, राजपाल सिंह तथा नरसिंहगढ़ प्रशासक हीरालाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं समाजजन मौजूद रहे।
समारोह के दौरान अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए उखलिया टीम ने खिताब अपने नाम किया, जबकि हड़मतिया जागीर की टीम उपविजेता रही।
फाइनल मुकाबले में उखलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 216 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हड़मतिया जागीर की टीम 17 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लखन धाकड़ को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। फाइनल मैच में उखलिया के गोपाल धाकड़ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। वहीं बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार जमालखेड़ा के लोकेश धाकड़ एवं बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार यशवंत धाकड़ को प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विधायक कृपलानी ने ग्रामवासियों की मांग पर जमालखेड़ा स्कूल के खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक, मानसिक एवं चारित्रिक विकास का सशक्त माध्यम हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं के विस्तार से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ ने युवाओं से नशामुक्त जीवन अपनाने एवं खेल के माध्यम से सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुष्कर धाकड़ ने किया। आयोजन समिति की ओर से गोविंद धाकड़, लोकेश धाकड़, अर्जुन, सत्यनारायण, गोपाल, दिनेश, दशरथ, कमल, सुनील, मनीष एवं निर्भयराम ने अतिथियों का स्वागत किया।
स्टेडियम की चारदीवारी निर्माण की घोषणा पर ग्रामवासियों एवं खेल प्रेमियों ने पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी का आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात बताया।
