जिला कलक्टर ने किया रैन बसेरे एवं अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण

जिला कलक्टर ने किया रैन बसेरे एवं अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण
X

चित्तौड़गढ़, । राज्य सरकार के निर्देशानुसार शीत ऋतु में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित रैन बसेरों एवं अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्थाओं का जिला कलक्टर आलोक रंजन ने देर रात्रि निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने रोडवेज बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा एवं अन्नपूर्णा भोजनालय का जायजा लिया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि शीत ऋतु में जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु रैन बसेरों में समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से मात्र 8 रुपए में भरपेट भोजन प्रदान किया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ रखने के आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान नगर परिषद आयुक्त सहित नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की रसोई का निरीक्षण

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के लिए संचालित रसोई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा को निर्देश दिए कि देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों को भोजन संबंधी किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

जिला कलक्टर ने खिलाड़ियों एवं छात्र-छात्राओं से संवाद किया तथा रसोई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

Next Story