जिला कलक्टर का रावतभाटा दौरा, विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा

चित्तौड़गढ़, । जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार को रावतभाटा का दौरा कर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने मनरेगा के अंतर्गत संचालित कार्यों में विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की स्थिति का आकलन किया तथा मुख्यमंत्री जन आवास योजना की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग को शहर में बजट घोषणा के अंतर्गत स्वीकृत सड़कों के कार्यों के शीघ्र कार्यादेश जारी करने के निर्देश भी प्रदान किए गए।
नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या को लेकर जिला कलक्टर ने बीएसएनएल के अधिकारियों से तत्काल चर्चा की। साथ ही क्षेत्र में सुचारू कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस उपाधीक्षक से आवश्यक विचार-विमर्श किया। इसके पश्चात सीएसआर के तहत रावतभाटा शहर में संचालित अमृत पेयजल योजना का निरीक्षण किया।
दौरे के दौरान जिला कलक्टर ने न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन की सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत संचालित उड़ान केंद्र का अवलोकन किया, जहां महिला सशक्तिकरण (स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से) एवं पर्यावरण संरक्षण (प्लास्टिक मुक्त रावतभाटा अभियान) के तहत संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर वे विशेष योग्यजन बच्चों के साथ आयोजित कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए।
जिला कलक्टर ने निर्माणाधीन रावतभाटा उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र में महिलाओं, विशेषकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य मानकों में सुधार पर विशेष जोर दिया। उन्होंने वयोवंदन कार्ड पंजीयन के लक्ष्यों को शीघ्र अर्जित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा, उपखंड अधिकारी तहसीलदार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।
