जिला कलक्टर जनवरी माह में करेंगे चार रात्रि चौपाल

चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर जनवरी माह में जिले की चार अलग-अलग ग्राम पंचायतो में रात्रि चौपाल करेंगे। प्रभारी अधिकारी निरीक्षण ने बताया कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 9 जनवरी को भैसोडगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तंबोलिया में, 16 जनवरी को पंचायत समिति राशमी की ग्राम पंचायत नेवरिया में, 23 जनवरी को पंचायत समिति डूंगला की ग्राम पंचायत भाटोली गुजरातन में एवं 30 जनवरी को पंचायत समिति निंबाहेड़ा की ग्राम पंचायत बांगरोडा मामादेव में रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी।

Tags

Next Story