आई.टी.आई. में जिला स्तरीय इंडिया स्किल प्रतियोगिता ISC–2025 का आयोजन 21 दिसंबर को

चित्तौड़गढ़, | घटियावली रोड, गांधीनगर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चित्तौड़गढ़ में 21 दिसंबर को जिला स्तरीय इंडिया स्किल प्रतियोगिता (ISC)–2025 के प्रथम चरण का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का समय प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक निर्धारित है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक (प्रशिक्षण) ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत जिले से कुल 364 प्रतियोगियों ने 20 विभिन्न कौशल व्यवसायों में पंजीकरण कराया है। प्रतियोगिता बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र आई.टी.आई. चित्तौड़गढ़ में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास को प्रोत्साहित करना एवं उत्कृष्ट प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें आगे के स्तर हेतु तैयार करना है।
