जिला स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं का हुआ सम्मान

जिला स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं का हुआ सम्मान
X


चित्तौड़गढ़ । जिला स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह में विभिन्न खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आयोजक विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चित्तौड़ी के संस्था प्रधान महेश नवाल ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेन्द्र शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभुलाल सोमानी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सतीश दशोरा, ओमप्रकाश छिपा, राजेंद्र गगरानी, राजेश ओझा, सोहनलाल चौधरी, रतन गुर्जर, जगदीश खटीक, चंद्रप्रकाश शर्मा और रेखा चौधरी मौजूद रहे।

मुख्य निर्णायक रतन गुर्जर ने प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि फुटबॉल में निम्बाहेड़ा, कबड्डी में भदेसर, बास्केटबॉल में गंगरार, बैडमिंटन में बड़ीसादड़ी, टेबल टेनिस में चित्तौड़गढ़ और एथलेटिक्स में भैंसरोड़गढ़ टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं जनरल चैंपियनशिप का खिताब चित्तौड़गढ़ और भदेसर टीम को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।

गणेश उनियारा ने बताया कि समारोह में दिनेश सालवी, तिलकेश टेलर, राजेश दाधीच, केशव व्यास, कमलेश सोमानी, कैलाश तोतला, प्रमिला गदिया, राजेंद्र व्यास, कैलाश मालू, सीमा मीणा, कंचन जीनगर और निर्मला सुराणा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पारस टेलर ने किया। समापन अवसर पर प्रतिभागी शिक्षकों की खेल भावना और अनुशासन की सभी अतिथियों ने सराहना की।

Tags

Next Story