एसआईआर प्रक्रिया पर चर्चा, अंतिम सूची 14 फरवरी को

एसआईआर प्रक्रिया पर चर्चा, अंतिम सूची 14 फरवरी को
X



चित्तौड़गढ़, । जिले में मतदाता सूचियों के गहन परीक्षण पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) को लेकर अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन 14 फरवरी को किया जाएगा।

इस संबंध में मंगलवार को

संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवल रमानी ने समिति कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली।

बैठक में ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशन एवं गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर समाधान किया गया। संभागीय आयुक्त ने कहा कि गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दल प्रारंभ से ही सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी लिंक के माध्यम से भी उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने कहा कि शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से वंचित न रहे। यदि किसी प्रकार की शंका या आपत्ति हो तो समय रहते जानकारी दें, जिससे आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने जिले में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

संभागीय आयुक्त ने चित्तौड़गढ़ एवं बेगू विधानसभा क्षेत्र के तीन बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर्स) से भी चर्चा कर ड्राफ्ट प्रकाशन में उनकी भूमिका की जानकारी ली।

बैठक में उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ बीनू देवल सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Next Story