पीढ़ियों का सपना हुआ साकार – मिला पुश्तैनी मकान का अधिकार"

पीढ़ियों का सपना हुआ साकार – मिला पुश्तैनी मकान का अधिकार
X

चित्तौड़गढ़, । बेंगू उपखंड की ग्राम पंचायत मण्डावरी में एक जुलाई को आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर के दौरान पंचायती राज विभाग की ओर से दो परिवारों के वर्षों पुराने सपने को साकार किया गया।

शिविर में निवासी नन्दलाल पुत्र बोतलाल एवं देवीलाल पुत्र बोतलाल धाकड़ को उनके पुश्तैनी मकानों के स्वामित्व का पट्टा उपखण्ड अधिकारी मनस्वी नरेश एवं विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी द्वारा विधिवत रूप से प्रदान किया गया।

पट्टा मिलने के साथ ही इन परिवारों को अब न केवल अपने घर की वैधानिक मान्यता प्राप्त हुई, बल्कि वे आने वाले समय में सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ भी सुगमता से प्राप्त कर सकेंगे।

लाभार्थियों ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन, पंचायत विभाग एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का हृदय से आभार प्रकट किया।

Tags

Next Story