वर्षों से लंबित पुश्तैनी मकान का सपना हुआ साकार

चित्तौड़गढ़ । निम्बाहेड़ा पंचायत समिति की मिण्डाना ग्राम पंचायत निवासी नर्बदा देवी कुमावत पत्नी मांगीलाल कुमावत द्वारा अपने पुश्तैनी मकान के पट्टे के लिए पूर्व में आवेदन किया गया था। मकान ग्राम मिण्डाना में स्थित है, लेकिन आबादी क्षेत्र की सीमाएं स्पष्ट नहीं होने के कारण यह मामला कई वर्षों से लंबित था और पट्टा जारी नहीं हो पा रहा था।
“स्वामित्व योजना” के अंतर्गत गांव की आबादी भूमि का ड्रोन सर्वेक्षण करवाया गया। इस सर्वे में स्पष्ट रूप से यह पुष्टि हुई कि नर्बदा देवी का मकान ग्राम मिण्डाना की आबादी क्षेत्र में स्थित है।
इस आधार पर ग्राम पंचायत मिण्डाना द्वारा उन्हें पुश्तैनी मकान का पट्टा जारी किया गया, जिससे उन्हें न केवल मकान पर स्वामित्व का अधिकार मिला बल्कि वर्षों पुरानी चिंता से राहत भी मिली।
नर्बदा देवी ने राज्य सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "अब मुझे मेरे पुश्तैनी घर का कानूनी हक मिला है। यह मेरे लिए बड़ी खुशी और राहत की बात है।"
यह सफलता कहानी दर्शाती है कि अंत्योदय संबल पखवाड़ा जैसे अभियान ग्रामीणों को उनके अधिकार दिलाने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।
