तृतीय उदय खेल महोत्सव क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का जोश चरम पर

निंबाहेड़ा, तृतीय उदय खेल महोत्सव क्रिकेट प्रतियोगिता महोत्सव–2026 के अंतर्गत आयोजित दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन भी खेल मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह, ऊर्जा एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना देखने को मिली। प्रतियोगिता में भाग ले रही विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
दस दिवसीय उदय खेल महोत्सव क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के उप प्रधान विक्रम आंजना अल सुबह निंबाहेड़ा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान पहुँचे। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रही विभिन्न क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका परिचय प्राप्त किया तथा उत्साहवर्धन करते हुए उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की सराहना की।
इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। खेलों से न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि उदय खेल महोत्सव जैसे आयोजनों से ग्रामीण एवं शहरी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त मंच मिलता है।
युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया आत्मीय स्वागत
प्रतियोगिता स्थल पर पहुँचे अतिथियों का निंबाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी विधानसभा युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई परिवार के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। स्वागत कार्यक्रम में विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत जाट, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोमिल चौधरी, छोटीसादड़ी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष गुलाब धाकड़, लसड़ावन कांग्रेस मंडल अध्यक्ष विक्रम अहीर, केली कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन उपस्थित रहे।
इसके साथ ही अरनिया जोशी ग्राम पंचायत सरपंच गजेंद्र पालीवाल, नगर कांग्रेस कमेटी महासचिव दिग्वेंद्र प्रताप सिंह जादोन, सचिव आशीष अग्रवाल, प्रदीप मदानिया, नितेश आंजना, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, साजन सोनी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
एनएसयूआई की ओर से विधानसभा अध्यक्ष दीपक धाकड़, ब्लॉक अध्यक्ष भंवर सिंह शक्तावत, नगर अध्यक्ष राहुल सेन, मुकेश धाकड़, संजय, आशीष टांक, गणपत आंजना, अरविंद अहीर, विकास धाकड़ बड़वाली, सुरेश मीणा, करण जीनगर, उबैद खान, समरथ रैगर, आदित्य पहाड़िया, मोहित राठौर, विकास धाकड़ संतोषपुरिया, आशुतोष टांक, दिलकुश मीणा, हरिकिशन माली सहित निंबाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी क्षेत्र के युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान खेल मैदान पर उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा तथा खिलाड़ियों एवं दर्शकों में खेल महोत्सव को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।
