निंबाहेड़ा तहसील की कार्यकारिणी का गठन, भोलेनाथ मंदिर में हुई सर्वसम्मत बैठक

निंबाहेड़ा तहसील की कार्यकारिणी का गठन, भोलेनाथ मंदिर में हुई सर्वसम्मत बैठक
X

निंबाहेड़ा निंबाहेड़ा तहसील के ग्राम मेवासा की ढाणी में स्थित प्राचीन भोलेनाथ मंदिर परिसर में रविवार प्रातः अखिल भारतीय रेबारी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं एवं गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक का उद्देश्य निंबाहेड़ा तहसील स्तर पर समाज की संगठनात्मक मजबूती के लिए नई कार्यकारिणी का गठन करना था।

बैठक की शुरुआत भगवान भोलेनाथ के पूजन-अर्चन के साथ की गई। इसके पश्चात उपस्थित सदस्यों के विचार-विमर्श एवं सर्वसम्मति से अखिल भारतीय रेबारी समाज, निंबाहेड़ा तहसील की कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया, जिस पर उपस्थित सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।

गठित कार्यकारिणी इस प्रकार रही,अध्यक्ष पद पर राधु लाल गांगल को नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष के रूप में नाथू लाल भीम एवं भेरूलाल गांगल को जिम्मेदारी सौंपी गई। महामंत्री पद पर कालूराम भीम एवं रामलाल लखावत को चुना गया।

कोषाध्यक्ष के रूप में भंवर लाल वाशावत को नियुक्त किया गया। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी पीरू लाल भीम को दी गई। सचिव पद पर गोपी लाल भीम एवं रतिराम भीम को मनोनीत किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में गणेश खटाणा, भेरू लाल मकवाना, जबरू भीम, हबलू कानावत, गोविंद हांडू एवं गोविंद गांगल को शामिल किया गया।

बैठक में समाज के अनेक वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहे, जिनमें बग्गा वासावत, अमरु भीम, अकेराज भीम, नाथू मकवाना, बद्री मकवाना, मेगा खटाणा, गोपीलाल लखावत, उदेराम लखावत, हरिराम खामलिया, गणपत भोमा एवं शंकर मखवाना प्रमुख रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन गणेश भीम द्वारा किया गया, जिन्होंने बैठक को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करते हुए सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया।

बैठक के अंत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के हित में कार्य करने, संगठन को मजबूत बनाने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने तथा शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक एकता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। उपस्थित सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए समाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Tags

Next Story