तीन दिवसीय सांवलिया जी जलझूलनी एकादशी मेला 13

तीन दिवसीय सांवलिया जी जलझूलनी एकादशी मेला 13
X

चित्तौड़गढ़,। सांवलियाजी में 13 से 15 सितंबर तक जलझूलनी एकादशी मेले के कार्यक्रम तय हो गए है। इसके लिए वाटरप्रूफ डोम सहित पांडाल सज रहे। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया हा रह्य। सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर एवं सीईओ एडीएम प्रशासन राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दिन शुक्रवार दोपहर 2 बजे मंदिर में भगवान के बाल स्वरूप की पूजा अर्चना के साथ शोभायात्रा आरंभ होगी। जो पारंपरिक मार्ग से होते हुए रात 8 बजे मंदिर परिसर में आएगी। रंगारंग आतिशबाजी से स्वागत होगा। रेफरल बाइपास स्टेज पर वेदपाठी बालकों की गणपति वंदना के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा।

मुख्य दिवस एकादशी को विशाल रथ यात्रा राजभोग आरती के बाद दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी। जो मंथर गति से सांवलियाजी स्नान घाट पहुंचेगी। भगवान को जल झुलाने के बाद रात 8 बजे तक वापस मंदिर आएगी तो भव्य आतिशबाजी से स्वागत किया जाएगा। रथ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होगी।

कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम

रेफरल बाईपास स्टेज पर रात 9 बजे से विराट कवि सम्मेलन में ख्यातनाम कवि सुरेंद्र शर्मा, सत्यनारायण सतन, विवेक पारीक, जानी बैरागी, भुवन मोहिनी, विष्णु सक्सेना, मुत्रा बैटरी, नवल सुधांशु एवम प्रवीण राही बुलाए गए। मेला ग्राउंड गोवर्धन रंगमंच पर 9 बजे सुरभि चतुर्वेदी की भजन संध्या व रात 1 बजे दीपिका राव दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। मेला ग्राउंड मीरा रंगमंच पर रात 9 बजे अधिष्ठा व अनुष्का दल की भजन संध्या व 1 बजे से शहनाज फोग दल की सांस्कृतिक नृत्य एवं कलात्मक प्रस्तुतियां होगी।

झांकियों के साथ भजन प्रस्तुति, हास्य-मनोरंजन भी

मंडफिया बाईपास स्टेज पर रात 9 बजे विशाल भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायक राज पारीक, छोटूसिंह रावणा एवं सवाई भाट दल द्वारा सुंदर झांकियों के साथ प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसी समय मेला ग्राउंड मीरा रंग मंच पर भगवत सुथार दल की तो मेला ग्राउंड गोवर्धन रंगमंच पर पूजा नथानी दल द्वारा भजन संध्या होगी। इसी मंच पर रात 1 बजे से तारक मेहता फेम तन्मय बकारिया एवं इंडियाज लाफ्टर चैंपियन फेम हिमांशु बवंडर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

कल्चरल प्रोग्राम

अंतिम दिन रविवार को वीणा कैसेट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मीरा रंग मंच पर किया जाएगा। इसी के साथ समापन समारोह में दिव्यांगों को मोटराइज्ड स्कूटी वितरण एवं प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान भी होगा।

Next Story