17606 काचीगुड़ा एक्सप्रेस के निम्बाहेड़ा ठहराव की मांग को लेकर पूर्व विधायक ने लिखा पत्र

निम्बाहेड़ा। पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने सांसद सी.पी. जोशी (चित्तौड़गढ़) को पत्र लिखकर 17606 काचीगुड़ा एक्सप्रेस का निम्बाहेड़ा रेलवे स्टेशन पर कम से कम 2 मिनट का ठहराव प्रदान कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि वर्तमान में यह ट्रेन निम्बाहेड़ा स्टेशन पर नहीं रुकती, जबकि यह डेमू ट्रेन के पश्चात रतलाम की ओर जाने के लिए क्षेत्रवासियों हेतु एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक रेल सेवा है।
पूर्व विधायक नवलखा ने बताया कि उक्त ट्रेन का निम्बाहेड़ा से संभावित प्रस्थान समय प्रातः 7:50 बजे है, जो विद्यार्थियों, नौकरीपेशा यात्रियों, व्यापारियों एवं आम नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं सुविधाजनक सिद्ध हो सकता है। निम्बाहेड़ा एक प्रमुख नगर होने के साथ-साथ आसपास के अनेक ग्रामों का आवागमन केंद्र भी है, ऐसे में ट्रेन का ठहराव नहीं होने से यात्रियों को भारी असुविधा उठानी पड़ रही है।
उन्होंने सांसद से आग्रह किया कि क्षेत्र की जनभावनाओं एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर 17606 काचीगुड़ा एक्सप्रेस का निम्बाहेड़ा स्टेशन पर कम से कम 2 मिनट का ठहराव स्वीकृत करवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई कराई जाए। पूर्व विधायक ने विश्वास जताया कि इस पहल से निम्बाहेड़ा क्षेत्र के हजारों यात्रियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और आवागमन की सुविधा सुदृढ़ होगी।
