पूर्व राज्यमंत्री ने धरणीधर धाकड़ समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत की

पूर्व राज्यमंत्री ने धरणीधर धाकड़ समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत की
X

चित्तौड़गढ़ राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने महेशपुरम रोड स्थित ग्राउंड में श्री धरणीधर धाकड़ समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। महेशपुरम में धाकड़ समाज द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य तिथि के रूप में शिरकत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और आयोजकों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी, खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा है कि ऐसी खेल प्रतियोगिता समाज में छुपी प्रतिभाओं आगे आने के लिए प्लेटफार्म के रूप में काम करती है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, जिला उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा, धाकड़ समाज युवा ज़िलाध्यक्ष ब्रजेश धाकड़ पार्षद नरेश धाकड़, नारायण लाल धाकड़, बालमुकन्द धाकड़, नारू, आयोजक समिति के विशाल धाकड़, रामनारायण धाकड़,बालकिशन धाकड़, कन्हैयालाल धाकड़, मोहन धाकड़, दिनेश धाकड़, भेरूलाल धाकड़, हरिराम धाकड़ कालू धाकड़, दीपक धाकड़, बंशी धाकड़, संजय धाकड़ किशन धाकड़, जगदीश धाकड़ एवं समस्त आयोजन कमेटी धाकड़ समाज के अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

Next Story