महेश सेवा सदन समिति की आमसभा 25 जनवरी को

महेश सेवा सदन समिति  की आमसभा 25 जनवरी को
X


चित्तौडगढ। बुधवार को महेश सेवा सदन समिति गांधीनगर कि कार्यकारणी की मीटिंग महेश भवन गांधी नगर में रखी गई। जिसमें सर्वसम्मति से 25.01.2025 को आमसभा रखने का निर्णय किया गया। समिति के अध्यक्ष सुरेश बांगड़ एवं मंत्री कैलाश भूतड़ा ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों की आमसभा जनवरी के अंतिम रविवार 25.01.2026 को सायं 4 बजे रखने का निर्णय लिया गया। आमसभा में वार्षिक आय व्यय का हिसाब सदस्यों के समक्ष रखा जाएगा।

मीटिंग में कार्यकारणी के अध्यक्ष सुरेश बांगड़, मंत्री कैलाश भूतड़ा, कोषाध्यक्ष कमलेश डॉड उपाध्यक्ष प्रहलाद मूंदड़ा, सांस्कृतिक मंत्री विनोद न्याति, सदस्य रामकिशन नाराणीवाल, सदस्य आशीष सोमानी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Next Story