लायंस क्लब ने वितरित किया और्वेदिक काढ़ा

X
By - vijay |27 Dec 2025 2:42 PM IST
चित्तौडगढ । शहर मे चल रही शीत लहर के मध्यनजर सर्दी प्रकोपीत बीमारियों से बचाव हेतु लायंस क्लब ने आयुर्वेदिक काढ़े का शास्त्री नगर चौराहे पर निशुल्क वितरण किया।
क्लब सचिव एस एन बंसल ने बताया क़ि उदयपुर के दक्ष वैध द्वारा 21 प्रकार की जड़ी बूटीयो से निर्मित इस काढ़े की 3000 कप का वितरण किया गया।
इस अवसर पर क्लब निदेशक अशोक सोनी बसंती लाल वैध उपाध्यक्ष विष्णु सोनी सचिव एस एन बंसल कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह पी आर सोनी,दीपक वैष्णव,राजेश ढिलीवाल,रमेश चंद्र शर्मा,भरत नामा,प्रवीण चेचाणी,रामस्वरुप कालानी ने अपनी सेवाए दी।
Next Story
