1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में जुड़ेगा

चित्तौड़गढ़, । विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के प्रथम चरण की समाप्ति के साथ ही 16 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। ड्राफ्ट मतदाता सूची आमजन के लिए ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेगी।
प्रथम चरण में मतदाता सूचियों को पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से जिले के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों (बीएलए) की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई। मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, अनुपस्थित एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की सूचियों पर जिले के सभी 1501 मतदान केंद्रों पर बीएलए के साथ चर्चा कर प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपादित किया गया।
ड्राफ्ट रोल के प्रकाशन के साथ ही मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सभी राजनीतिक दलों के साथ सायं 4 बजे बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, अनुपस्थित एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की सूचियां एवं ड्राफ्ट रोल साझा किए जाएंगे। इसी प्रकार सभी ईआरओ मुख्यालयों पर भी सायं 5 बजे राजनीतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा।
नए मतदाता जुड़वा सकेंगे नाम
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे। नवमतदाता यह प्रक्रिया voters.eci.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र-6 एवं घोषणा पत्र-4 भरकर भी आवेदन किया जा सकता है। नव मतदाता जिला स्तर सहित ईआरओ मुख्यालयों पर स्थापित हेल्प डेस्क से फार्म नंबर 6 एवं घोषणा पत्र-4 प्राप्त कर सकते हैं।
जिले की 99.52 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण
पारदर्शी प्रक्रिया के तहत एसआईआर के प्रथम चरण के समापन के बाद 16 दिसंबर को जिले की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इस ड्राफ्ट रोल में उन सभी मतदाताओं के नाम सम्मिलित होंगे, जिनकी मैपिंग वर्ष 2002 की मतदाता सूची से पूर्ण हो चुकी है। जिले में यह लक्ष्य आधारित मतदाता मैपिंग 99.52 प्रतिशत रही है। मतदाता मैंपिग में जिला राज्य में अव्वल है और जिले की मैंपिग राज्य के प्रतिशत 97.38 प्रतिशत से 2 प्रतिशत अधिक है। मैंपिग प्रतिशत अधिक होने से जिले के लगभग 14 लाख 10 हजार 621 मतदाताओं में से मात्र 7 हजार से भी कम मतदाताओं को ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए संबंधित ईआरओ के समक्ष आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
ऑनलाइन भी देख सकेंगे ड्राफ्ट रोल
एसआईआर प्रक्रिया के अगले चरण में 16 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही मतदाताओं को दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर मिलेगा। 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक दावे एवं आपत्तियां ली जाएंगी, वहीं 16 दिसंबर से 7 फरवरी 2026 तक सुनवाई एवं सत्यापन की प्रक्रिया चलेगी। 14 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
ड्राफ्ट मतदाता सूची तथा मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, अनुपस्थित एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की जानकारी जिला प्रशासन की वेबसाइट https://chittorgarh.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध रहेगी। जिला मुख्यालय सहित सभी ईआरओ मुख्यालयों पर भी आमजन इन सूचियों का अवलोकन कर सकते हैं
