राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 2025 में 25 दिसंबर को विद्यार्थियों की विविध प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

चित्तौड़गढ़,। राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 2025, चित्तौड़गढ़ के अंतर्गत 25 दिसंबर को संसदीय क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर दिन में विद्यार्थियों की भाषण, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिनमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वदेशी भावना, राष्ट्रप्रेम, रचनात्मक सोच एवं अभिव्यक्ति क्षमता को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थी स्वदेशी विचारधारा, सांस्कृतिक मूल्यों एवं सामाजिक विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यालय स्तर की प्रतिभाएं अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां देंगी। लोक नृत्य, गीत, नाट्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राएं भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं की जीवंत झलक प्रस्तुत करेंगे।
