कनेरा क्षेत्र में नव सृजित ग्राम पंचायत लुणखंदा व श्रीपुरा का शुभारंभ

कनेरा क्षेत्र में नव सृजित ग्राम पंचायत लुणखंदा व श्रीपुरा का शुभारंभ
X

निंबाहेडा। निंबाहेडा विधानसभा के कनेरा घाटा क्षेत्र में नव सृजित ग्राम पंचायत लुणखंदा एवं पुरा का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी ने फीता खोलकर किया। इस अवसर पर दोनों ग्राम पंचायतों के नवीन कार्यालयों में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने की, जबकि पूर्व प्रधान बगदीराम धाकड़, मंडल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। समारोह के आरंभ में अतिथियों का ढोल-नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत कर उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर विधायक चंद कृपलानी ने अपने संबोधन में कहा कि नव सृजित ग्राम पंचायतें ग्रामीण स्वशासन को और अधिक सशक्त बनाती हैं। लुणखंदा एवं पुरा ग्राम पंचायतों के गठन से ग्रामीणों को प्रशासनिक सुविधाएं उनके द्वार पर उपलब्ध होंगी, जिससे विकास कार्यों में गति आएगी। भाजपा सरकार का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और ग्राम पंचायतें इस लक्ष्य की मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने दोनों ग्राम पंचायतों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि यहां पारदर्शिता, सहभागिता और विकास की नई शुरुआत होगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी एवं स्वच्छता जैसे मूलभूत कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे।

विधायक कृपलानी ने ग्राम पंचायत लुणखंदा के सचिव विनोद सेन एवं ग्राम पंचायत पुरा के सचिव नरेश सिंह शेखावत को विधिवत पदभार ग्रहण करवाते हुए उन्हें अपने दायित्वों के ईमानदार एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं तथा जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने नव सृजित ग्राम पंचायतों के गठन (नवसृजित ग्राम पंचायत बनने) पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक चंद कृपलानी का आभार जताया और कहा कि उनकी पहल से क्षेत्र को नई पहचान और विकास की नई दिशा मिली है।

Tags

Next Story