धाकड़ युवा संघ का शपथ ग्रहण एवं मिलन समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न

चित्तौड़गढ़। धाकड़ महासभा युवा संघ चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं मिलन समारोह रविवार 29 जून को सेंती स्थित धाकड़ समाज पंचायती नोहरा, धरणीधर सर्कल के पास उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह की शुरुआत अतिथियों के स्वागत व श्री धरणीधर भगवान के दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात युवा संघ की नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को उपरना पहनाकर शपथ दिलाई गई। कार्यकारिणी के सदस्यों ने समाज सेवा, संगठन की मजबूती एवं युवा जागृति हेतु समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,निम्बाहेड़ा प्रधान बगदीराम धाकड़,युवा संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बेगूं विधायक डॉ सुरेश धाकड़,युवा संघ जिलाध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार धाकड़,उपाध्यक्ष शिवनारायण धाकड़,प्रदेश संगठन मंत्री राजू धाकड़,महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर धाकड़,प्रकाश धाकड़,अशोक धाकड़,महिला इकाई जिलाध्यक्ष गायत्री धाकड़ एवं संगठन के नव नियुक्त पदाधिकारियो की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए बेगूं विधायक डॉ सुरेश धाकड़ ने युवाओं का सही मार्गदर्शन कर युवाओं को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया, समाज के हर क्षेत्र में युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। कहा युवाओं की एकजुटता समाज की शक्ति है और यह संगठन युवाओं को नेतृत्व के नए अवसर प्रदान करेगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निंबाहेड़ा प्रधान बगदीराम धाकड़ ने युवाओं को रोज़गार एवं शिक्षा के लिए जागरूक किया। अपने अनुभव साझा किया और युवाओं को कुर्रीति को त्याग कर समाज में नाम रोशन करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के पश्चात धाकड़ समाज पंचायती नोहरे में अतिथियों एवं कार्यकारिणी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ गोवर्धन धाकड़ ने आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिये हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा,तभी समाज को सशक्त बनाया जा सकता। कार्यक्रम के अंत में डॉ. बृजेश धाकड़ ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं एवं समाजबंधुओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह आयोजन समाज में एकता, जागरूकता और सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

Tags

Next Story