भागवत कथा के पोस्टर का हुआ विमोचन

X
By - vijay |18 Jan 2026 4:58 PM IST
चित्तौड़गढ़ द्वारकापुरी गुजरात में आयोजित हो रहे श्रीसांवरिया आश्रम मुंगाना के तत्वाधान में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय नानी बाई के मायरा में आयोजन में भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन किया विमोचन के दौरान नरसिंहद्वारा हमीरगढ़ के महंत रामसागर दास महाराज, मुंगाना के महंत अनूज दास महाराज ,मुंगाना के कथा व्यास रामपाल महाराज, भूपालसागर के महंत मुरलीधर महाराज, जगदीश महाराज ,अशोक तिवारी ,आचार्य कमलेश खंडेलवाल, श्रीपरशुराम भागवत सेवा समिति के संरक्षक अध्यक्ष हरिओम मौड़ आदि कई सदस्यों के सम्मुख काशी विश्वनाथ की भागवत कथा का जो दिनांक 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के तत्वाधान में काशी वाराणसी में आयोजित कथा का पोस्टर का विमोचन किया गया I
Next Story
