चित्तौड़गढ़ के मौड़ करेंगे काशी विश्वनाथ वाराणसी में भागवत कथा

चितौड़गढ़ :- श्रीपरशुराम भागवत सेवा समिति के तत्वाधान में काशी विश्वनाथ वाराणसी में होगी भव्य संगीतमय भागवत कथा एवं दिव्य सत्संग समिति के संयोजक डॉक्टर योगेश व्यास ने बताया कि दिनांक 13 अप्रेल से 19 अप्रेल 2026 तक मेवाड़ गौरव भागवताचार्य पंडित जनार्दन मौड़ के द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जाएगा ,समिति के व्यवस्थापक अशोक तिवारी एवं संस्थापक संरक्षक अध्यक्ष हरिओम मोड़ ने बताया कि जिसमे कथा में आने समस्त भक्तों की साधारण एवं वातानुकूलित कमरे एवं हाल में ठहरने की व्यवस्था रहेगी भागवत कथा के लिए अति सुंदर कथा पंडाल बनाया जाएगा कथा में आने वाले समस्त भक्तों को दोनों समय चाय दूध सुबह की नाश्ता एवं स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी सभी भक्तों को रेलवे द्वारा रिजर्वेशन करवा कर ले जाया जाएगा आचार्य पंडित बद्री शर्मा के द्वारा भागवत जी का मूल पाठ किया जाएगा एवं पूजन की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी जिसमें पितरों की निमित्त भागवत कथा की पोती बिठाने की व्यवस्था भी समिति के द्वारा की जाएगी एवं कथा के दौरान सजीव झांकियां बनाई जाएगी समिति की खुशी गर्ग ,दृष्टि शर्मा ने बताया कि काशी विश्वनाथ ,अन्नपूर्णा मंदिर ,84 घाट ,काशी के कोतवाल काल भैरव, सारनाथ मंदिर, दुर्गा मंदिर, मानस मंदिर ,त्रिदेव मंदिर ,संकट मोचन हनुमान मंदिर ,108 ज्योतिर्लिंग मणि मंदिर प्रयागराज चित्रकूट अयोध्या श्री राम मंदिर आदि के दर्शनों की व्यवस्था समिति के द्वारा की जाएगी
