श्री निमडिया भैरवदेव मंदिर में चोरी, चोरों ने दानपात्र और कीमती सामान चुराया

निंबाहेडा। क्षेत्र के प्रसिद्ध आस्था केंद्र श्री निमडिया भैरवदेव मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने ऐसी “भक्ति” दिखाई कि खुद भैरव भक्त भी सोच में पड़ गए। चोरों ने मंदिर परिसर में लगे दानपात्र को पूरे आत्मविश्वास के साथ तोड़ डाला और उसमें रखी दान राशि को ऐसे समेट लिया मानो वर्षों से उसी का इंतज़ार कर रहे हों।
यहीं नहीं, चोरों की श्रद्धा का दायरा इतना विस्तृत रहा कि उन्होंने मंदिर परिसर में बने कमरे का ताला भी श्रद्धापूर्वक तोड़ा और अंदर रखी अलमारी खोलकर दो नए छत पंखों सहित अन्य कीमती सामान भी अपने साथ “प्रसाद” स्वरूप ले गए।
शुक्रवार सुबह जब भैरव भक्त रोज़ की तरह दर्शन करने पहुंचे तो दानपात्र की दुर्दशा देखकर समझ गए कि रात में कोई “विशेष भक्त” दर्शन कर गया है। घटना की सूचना तुरंत सदर थाना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की इस अद्भुत आस्था का मुआयना किया।
घटना को लेकर श्री भैरव भक्तों का कहना है कि चोर शायद श्री भैरवदेव की महिमा और चमत्कारों से पूरी तरह अनजान हैं। भक्तों का दृढ़ विश्वास है कि दानपात्र तोड़ना आसान है, लेकिन श्री भैरवदेव की नजरों से बचना उतना ही कठिन। बहुत जल्द चोरों को उनके कर्मों का ऐसा “प्रसाद” मिलेगा, जिसे वे जीवन भर याद रखेंगे।
