मिन्नाणा में रावत समाज की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विधायक कृपलानी रहे मुख्य अतिथि

निंबाहेड़ा। ग्राम मिन्नाणा में आयोजित रावत समाज की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, ललित सिंह रावत, उदय सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी, ग्रामीणजन एवं समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
समापन समारोह के आरंभ में अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। इसके पश्चात आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली रामाखेड़ा गांव की टीम को विजेता घोषित किया गया। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को विजय ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक चंद कृपलानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं युवाओं के शारीरिक, मानसिक एवं चारित्रिक विकास का सशक्त माध्यम हैं। खेल अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है तथा समाज में आपसी सद्भाव और एकता मजबूत होती है। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए युवाओं से खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
