आज होगी श्री बाबा रामदेवजी की मूर्ति की स्थापना

निम्बाहेड़ा। समस्त वाल्मीकि समाज, निंबाहेड़ा द्वारा बाबा रामदेवजी की मूर्ति स्थापना का पावन आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर समाजजनों एवं नगरवासियों को आमंत्रित किया गया है।
मुख्य कार्यक्रम शुक्रवार, 7 नवम्बर 2025 को प्रातः 8:15 बजे श्री बाबा रामदेवजी मूर्ति स्थापना के रूप में संपन्न होगा। कार्यक्रम स्थल जावद दरवाजा, निंबाहेड़ा (राजस्थान) रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीचंद कृपलानी, विधायक एवं पूर्व यूडीएच मंत्री, राजस्थान सरकार उपस्थित रहेंगे। आयोजन की अध्यक्षता अशोक नवलखा पूर्व विधायक करेंगे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास पंचोली, उपखण्ड अधिकारी एवं प्रशासक, नगर परिषद निम्बाहेड़ा, कौशल कुमार खटूमरा, आयुक्त नगर परिषद निम्बाहेड़ा, कपिल चौधरी, नगर अध्यक्ष भाजपा, नितिन चतुर्वेदी, पूर्व नगर अध्यक्ष, समाजसेवी विरेश चपलोत एवं गजेंद्र नवलखा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर नगर परिषद के अधिकारी, पार्षदगण, समाजजन एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन समस्त वाल्मीकि समाज, निम्बाहेड़ा द्वारा किया जा रहा है।
