चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का सफल आयोजन, ‘‘हर घर स्वदेशी–घर घरी स्वदेशी’’ अभियान को मिली मजबूती

चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का सफल आयोजन, ‘‘हर घर स्वदेशी–घर घरी स्वदेशी’’ अभियान को मिली मजबूती
X

चित्तौड़गढ़ | 23 से 28 दिसम्बर, 2025 तक ‘‘हर घर स्वदेशी–घर घरी स्वदेशी’’ अभियान के अंतर्गत शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण, चित्तौड़गढ़ में आयोजित ‘‘राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव’’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव राजस्थान जिला प्रशासन के सहयोग से संपन्न हो रहा है।

राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव में उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान, लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘एक जनपद एक उत्पाद (ODOP)’ जो की

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में चल रही है , इसी ODOP के अंतर्गत चयनित उत्कृष्ट उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। संस्थान से जुड़े विभिन्न इकाइयों एवं कुशल शिल्पकार अपने-अपने जनपदों की पारंपरिक एवं विशिष्ट कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।

*महोत्सव में प्रतिभाग कर रहे शिल्पकारों ने बताया कि कार्यक्रम के पहले ही दिन उनके उत्पादों की भारी बिक्री हुई, जिससे उन्हें उल्लेखनीय आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ। शिल्पकारों ने इस अवसर के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ जी एवं उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान की चेयरमैन श्रीमती क्षिप्रा शुक्ला जी, चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के मंच से उन्हें अपने उत्पादों को पहचान और बाजार दोनों मिल रहे हैं। साथ ही शिल्पकारों ने भविष्य में भी इस तरह के मेलों एवं महोत्सवों में भाग लेने का अवसर प्रदान करने का आग्रह किया।*

संस्थान की चेयरमैन क्षिप्रा शुक्ला ने पूर्व में अपने संदेश में कहा था कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में परम्परागत उद्योगों को वैश्विक पहचान मिल रही है तथा कारीगरों और बुनकरों का व्यापार निरंतर बढ़ रहा है। आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की ODOP एवं VSSY जैसी योजनाओं ने ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान की है। प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में संस्थान निरंतर अग्रसर है।

यह महोत्सव ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को आत्मसात करते हुए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने, शिल्पकारों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने तथा उनकी आय में वृद्धि करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Next Story