दाधिच समाज के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह 28 जून को

चित्तौड़गढ़- महर्षि दधीचि सेवा संस्थान एवं दाधीच समाज चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष सहित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह 28 जून शनिवार को आकाशवाणी रोड स्थित महर्षि दधीचि वाटिका में समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा संस्थान के प्रवक्ता रजत भट्ट ने बताया कि महर्षि दधीचि सेवा संस्थान एवं दाधिच समाज चित्तौड़गढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार इटोदिया सहित समाज की कार्यकारिणी शपथ लेकर पदभार ग्रहण करेंगे,जिसकी तैयारी पूर्ण की जा रही है,साथ ही समाज को आगे बढ़ने एवं नवाचार करने हेतु समाज के बुजुर्गों, महिलाओं एवं युवाओ से अपील की है कि कार्यक्रम में हिस्सा लेकर समाज की उन्नति एवम प्रगति हेतु अपने विचार आमंत्रित करे
इस दौरान भगवान श्री रूपनारायण जी मंदिर में जाकर सभी पदाधिकारी भगवान एवं माँ दधिमती का आशीर्वाद लेकर अपना पदभार ग्रहण करेंगे
पदभार कार्यक्रम में दाधिच समाज चित्तौड़गढ़ के समस्त वरिष्ठ जन, महिलाएं, युवा,बच्चो सहित गणमान्य लोग भाग लेंगे