कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर का भंडार खुला, पहले दिन 12 करोड़ से अधिक की आय

कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर का भंडार खुला, पहले दिन 12 करोड़ से अधिक की आय
X



चित्तौड़गढ़ कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर में गुरुवार को भगवान सांवलियाजी का भंडार खोला गया। राजभोग आरती के बाद जैसे ही भंडार खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई, मंदिर परिसर भक्तों के जयकारों से गूंज उठा। पहले ही दिन 12 करोड़ 10 लाख रुपए की गिनती होने से श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिला।

अधिकारियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था





भंडार मंदिर मंडल के अध्यक्ष हजारीदास वैष्णव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन प्रभा गौतम की मौजूदगी में खोला गया। पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंदिर मंडल सदस्य पवन तिवारी, किशनलाल अहीर, रामलाल गुर्जर और हरिराम गाडरी भी मौके पर मौजूद रहे। सभी की निगरानी में भंडार को सावधानीपूर्वक खोला गया और गणना शुरू की गई।

पहले दिन की गणना ने बनाया नया रिकॉर्ड

भंडार से निकली राशि की गिनती के पहले ही दिन 12 करोड़ 10 लाख रुपए सामने आए। इतनी बड़ी राशि पहले दिन निकलना अब तक की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास को दर्शाता है। भगवान सांवलियाजी के प्रति भक्तों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है।

सोना चांदी भी प्राप्त, गणना अभी जारी

भंडार से नकद राशि के साथ सोने और चांदी के आभूषण भी प्राप्त हुए हैं। फिलहाल नोटों को अलग कर दिया गया है और चिल्लर की गिनती जारी है। सोना और चांदी का वजन किया जाना अभी शेष है। इसके अलावा मंदिर कार्यालय और भेंट कक्ष में जमा नकद राशि, मनीऑर्डर और आभूषणों का पूरा विवरण भी बाद में जारी किया जाएगा।

Tags

Next Story