31 दिसंबर तक बढ़ी तुलाई अवधि

By - vijay |27 Dec 2025 5:30 PM IST
चित्तौड़गढ़,। प्रधान कार्यालय राजफेड, जयपुर द्वारा समर्थन मूल्य खरीद वर्ष 2025-26 के अंतर्गत दलहन-तिलहन (मूंगफली, सोयाबीन, उड़द) की खरीद के लिए पंजीकृत किसानों को राहत दी गई है।
जिन किसानों की कृषि उपज की निर्धारित तुलाई अवधि (10 दिवस) समाप्त हो चुकी थी और वे किसी कारणवश अपनी जिन्स की तुलाई नहीं करवा सके थे, उनके लिए तुलाई की अवधि एक बार फिर बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 तक कर दी गई है।
प्रशासन ने सभी वंचित किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि 31 दिसंबर 2025 तक संबंधित क्रय केंद्रों पर पहुंचकर अपनी उपज की तुलाई अनिवार्य रूप से करवा लें, ताकि उन्हें समर्थन मूल्य योजना का लाभ मिल सके।
Tags
Next Story
