स्वदेशी मेले का राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया भ्रमण

चित्तौड़गढ़, स्वदेशी मेले का जिले के सभी ब्लॉकों से आई राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मेले का भ्रमण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से राजीविका स्टॉल एवं वन धन स्टॉल का निरीक्षण किया।
इसके पश्चात सांसद सी. पी. जोशी एवं जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. रमेश चंद्र धाकड़ द्वारा सभी ब्लॉकों से आई राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया गया। संवाद के दौरान मेले के उद्देश्य, गतिविधियों एवं स्वदेशी उत्पादों के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। महिलाओं को देशभर से आए स्वदेशी उत्पादकों से प्रेरणा लेकर स्वयं के स्तर पर उत्पादन, स्वरोजगार एवं आजीविका के अवसर विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर राजीविका से सुनील राठी, मैनेजर (फाइनेंस) द्वारा महिलाओं को उद्योग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं तथा मेले को लेकर महिलाओं से फीडबैक भी लिया गया।
