चित्तौड़गढ़ विधानसभा की बीएल ए 2 कार्यशाला होगी

चित्तौड़गढ़ |सोमवार धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को डूंगरपुर में होने वाले राज्यस्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह आयोजन को लेकर मंगलवार को ओछड़ी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर तैयारी बैठक होगी। बैठक में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, मंडल प्रभारी एवं जनप्रतिनिधि आदि भाग लेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि बैठक के पश्चात

चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की BLA-2

विशेष गहन पुनर्निरीक्षण ( SIR) की कार्यशाला भी जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष रतन लाल गाडरी एवं विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या की उपस्थिति में होगी । कार्यशाला में बीएलए-2 को मतदाता सूची में शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने तथा छूटे हुए नाम जोड़ने एवं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया, फॉर्म भरने, घर-घर संपर्क एवं सत्यापन कार्य सहित सभी आवश्यक बिंदुओं के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Next Story