कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का लिया संकल्प

निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष भोपराज टांक ने शनिवार को पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी नेतृत्व और वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए संगठन को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने भोपराज टांक को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की एकता, अनुशासन और सक्रियता से ही संभव है। उन्होंने उम्मीद जताई कि टांक अपने अनुभव और जमीनी पकड़ से ब्लाक कांग्रेस को नई दिशा देंगे।
भोपराज टांक ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर वे पूरी निष्ठा से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना और कांग्रेस की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे। सभी ने भोपराज टांक की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए संगठन के और सशक्त होने की उम्मीद व्यक्त की।
राजनीतिक गतिविधियों और कांग्रेस से जुड़ी हर हलचल की ताजा जानकारी के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
