चित्तौड़गढ़ में अब की बार दृष्टिबाधित विद्यार्थी खेलेंगे “कबड्डी

चित्तौडगढ में पहली बार आयोजित होगी दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की प्रथम राज्य स्तरीय “कबड्डी” प्रतियोगिता। लक्ष्मी लाल स्वर्णकार संयुक्त सचिव दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद अजमेर एवं आयोजन सचिव ने बताया की समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ़ के संरक्षण में दृष्टि-हीन क्रीड़ा परिषद अजमेर व चित्तौड़गढ़ विक्टर राउण्ड टेबल 361 के संयुक्त तत्वावधान में दृष्टिबाधितों को समाज की मुख्यधारा में समायोजन, समाज में इनके प्रति सकारात्मक सोच का निर्माण, भेदभाव को रोकना, इनके अधिकार एवं क्षमताओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से चित्तौड़गढ़ में प्रथम बार राजस्थान में संचालित आवासीय विद्यालयों में अध्ययन कक्षा 9 से 12 के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए प्रथम राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा। प्रतियोगिता दिनांक 9 व 10 नवम्बर 2025 को शास्त्री नगर स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राउमावि चित्तौड़गढ़ में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता की आयोजन समिति के अध्यक्ष हिमांशु समदानी अध्यक्ष सीवीआरटी 361, उपाध्यक्ष बाबू लाल वसीटा दृष्टि-हीन क्रीड़ परिषद अजमेर, आयोजन सचिव लक्ष्मी लाल स्वर्णकार, मुख्य संरक्षक प्रमोद कुमार दशोरा अति. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौडगढ, संरक्षक रौनक जैन व दीपक पगारिया राउण्ड टेबल राज्य पदाधिकारी तथा कार्य समन्वयन हेमेन्द्र कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति CwSN करेंगे।
हिमांशु समदानी आयोजन अध्यक्ष एवं बाबु लाल वसीटा क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से बताया की इस प्रतियोगिता में राजस्थान से राजकीय प्रज्ञाचक्षु राउमावि अंध विद्यालय उदयपुर, राजकीय राउमावि अंध विद्यालय आदर्श नगर अजमेर, राजकीय राउमावि अंध विद्यालय बीकानेर, राजकीय आवासीय अंध विद्यालय आगणवा जोधपुर, नेत्रहीन विकास संस्थान जोधपुर, नेत्रहीन कल्याण संघ जयपुर को आमंत्रित किया गया। क्रीड़ा परिषद के सचिव जीतुराम जाट ने बताया की भाग लेने वाली विजेता टीम को नकद पुरस्कार, प्रतीक चिन्ह, प्रमाण-पत्र आदि प्रदान किये जायेंगे। इनके भोजन आवास की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से रहेगी।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सीवीआरटी 361 के पूर्व अध्यक्ष अनुज इनाणी, उपाध्यक्ष ऋषभ सिसोदिया, सचिव अनीकेत झंवर, कोषाध्यक्ष रौनक ईनाणी, क्रीड़ा परिषद के लाल चंद रावत आदि आयोजन में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर प्रतियोगिता में योगदान प्रदान करेंगे।
