नववर्ष पर चित्तौड़गढ़ दुर्ग में उमड़े पर्यटक, होटलें व धर्मशालाएं पूरी तरह भर गईं

नववर्ष पर चित्तौड़गढ़ दुर्ग में उमड़े पर्यटक, होटलें व धर्मशालाएं पूरी तरह भर गईं
X

चित्तौड़गढ़। नववर्ष के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ दुर्ग में देशभर से हजारों पर्यटक पहुंच रहे हैं। दुर्ग और शहर में पर्यटकों की भारी संख्या के कारण होटल और धर्मशालाएं पूरी तरह भर चुकी हैं, जिससे ठहरने की जगह नहीं मिल रही है।

पर्यटकों की बढ़ती भीड़ और भारी वाहनों के कारण शहर की सड़कों पर जगह-जगह जाम लग रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दुर्ग और शहर में विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। पुलिस अधीक्षक ने वाहन संचालन और आगमन के लिए नई एडवाइजरी भी जारी की है। दुर्ग में सुबह से लेकर शाम तक 50 से 100 वाहनों के आने-जाने की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि जाम की समस्या कम की जा सके।

नववर्ष पर पर्यटक राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल सहित देश के विभिन्न राज्यों से पहुंच रहे हैं। पर्यटक विश्व धरोहर दुर्ग के कुंभ महल, मीरा मंदिर, विजय स्तंभ, जौहर स्थल, गौमुख कुंड, कालिका माता, पद्मिनी महल, सूरजपोल और कीर्ति स्तंभ जैसी ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण कर रहे हैं।

पर्यटक शीतकालीन अवकाश और नववर्ष का जश्न अपने परिवार के साथ मना रहे हैं। शहर में लंबी वाहनों की कतारें और भारी भीड़ के बीच प्रशासन लगातार यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए है।

Tags

Next Story