एसआईआर के तहत बीएलओ व सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण सम्पन्न

चित्तौड़गढ़। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, राजस्थान, जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चित्तौड़गढ़ (169) के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) एवं सुपरवाइजरों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) के संदर्भ में शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम, चित्तौड़गढ़ में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण सत्र के अंतर्गत भाग संख्या 01 से 70 तक के बीएलओ को प्रातः 11.00 से 12.00 बजे तक, 71 से 140 तक को 12.00 से 01.00 बजे तक, 141 से 210 तक को 01.00 से 02.00 बजे तक तथा 211 से 277 एवं नवीन मतदान केन्द्रों के बीएलओ को 02.00 से 03.00 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) आलोक रंजन द्वारा बीएलओ को पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण गंभीरता, सटीकता व समयबद्धता के साथ संपादित करने के निर्देश दिए गए। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी बीनू देवल ने मैपिंग प्रतिशत बढ़ाने, प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में सुनिश्चित करने तथा गृह भ्रमण के दौरान शुद्धता व पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन कार्य से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथ कार्य के दौरान आने वाली व्यावहारिक समस्याओं पर भी समाधानात्मक मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार चित्तौड़ दिलीप कुमार, डॉ कनक जैन सहित अन्य प्रशिक्षणर्थी उपस्थित रहे।
