जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण 26–27 नवम्बर को”

भीलवाड़ा । विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 के तहत भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा voters.eci.gov.in वेबसाइट पर Search by Elector Details सुविधा प्रारंभ की गई है।
पूर्व में 2002 से 2025 की मतदाता सूचियों के आधार पर लगभग 70 प्रतिशत मतदाताओं की लिंकिंग का कार्य पुनरीक्षण प्रारम्भ होने से पूर्व ही पूर्ण कर लिया गया था। शेष बची प्रविष्टियों की खोज एवं मेपिंग हेतु अब Search by Elector Details सुविधा का उपयोग किया जा रहा है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि इस उद्देश्य से विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से उन विधानसभा क्षेत्रों में, जहाँ मेपिंग एवं डिजिटाईजेशन कार्य अपेक्षा से पीछे चल रहा है, शहरी निकायों—नगर निगम एवं स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों का संक्षिप्त प्रशिक्षण सत्र 26 एवं 27 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण में संबंधित प्रतिनिधियों को पोर्टल पर Search by Elector Details उपयोग की प्रक्रिया समझाते हुए, क्षेत्र में बचे हुए मतदाताओं की मेपिंग के लिए आवश्यक सहयोग एवं जन-जागरूकता सुनिश्चित कराने का उद्देश्य रखा गया है।
