जनजाति गौरव दिवस 2025 का आयोजन 15 नवम्बर को

चित्तौड़गढ़ । जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजाति गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर “नवाधि युगधारा प्रणेता समागम” नामक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 15 नवम्बर 2025 को मानगढ धाम, जिला बांसवाड़ा में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
इस आयोजन का उद्देश्य जनजाति समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित कर समाज में उनके योगदान को व्यापक पहचान दिलाना है। कार्यक्रम के अंतर्गत उन जनजाति वर्ग के खिलाड़ियों को भी “प्रणेता” के रूप में चयनित किया जाएगा, जिन्होंने राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर राज्य एवं समाज का गौरव बढ़ाया है।
ऐसे योग्य खिलाड़ी 04 नवम्बर 2025 तक अपने आवेदन स्थानीय कार्यालय, इंदिरा गांधी स्टेडियम, चित्तौड़गढ़ में जमा करवा सकते हैं।
यह जानकारी जिला खेल अधिकारी, चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रदान की गई।
