श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

चित्तौड़गढ़ । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल चित्तौड़गढ़ ने मधुवन क्षेत्र के सामुदायिक भवन में महान राष्ट्रभक्त, शिक्षाविद् एवं जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के सह संयोजक शांतनु काबरा ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सागर सोनी की। उन्होंने बताया कि कृ डॉ. मुखर्जी ने एक राष्ट्र, एक विधान और एक निशान के सिद्धांत के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान सदैव हमें प्रेरणा देता रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा ने बताया की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को हुआ था। वे प्रख्यात शिक्षाविद, वकील और राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने अखंड भारत के लिए कार्य किया और जम्मू-कश्मीर में एक देश, एक संविधान के लिए आंदोलन किया। इसी संघर्ष में 23 जून 1953 को उनका बलिदान हुआ।
कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक घनश्याम लोठ, सह संयोजक शान्तनु काबरा, ज़मक सुखवाल, पार्षद प्रतिनिधि नीरज सुखवाल, गोवर्धन जाट, शिव प्रकाश मंत्री, रजनीश पितलिया, लोकेश त्रिपाठी, सत्यनारायण न्याती, गोपाल मीणा , धीरज सुखवाल, एडवोकेट शुभम सुखवाल राशमी,मनोहरसिंह शक्तवत, विट्ठल पांडे, प्रेम कुमावत, प्रहलाद पाराशर, जगदीश, जांगिड,पूरण धाकड़,राजू जांगिड,केपी राणा,सुधीर मेहता गोपाल मौड़, सीताराम मेनारिया, राजेन्द्र शर्मा, गोविंद नागदा, बंशी लाल मूंदड़ा,नरेंद्र प्रकाश जेठी सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी और उनके बताए राष्ट्रवादी मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।