भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूरे, बस्सी और सावा को मिला मल संयंत्र का सौगात: जाड़ावत

चित्तौड़गढ़ |राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने केंद्र की मोदी एवं राज्य की भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी का विकास शौचालय से शुरू होकर मल संयंत्र पर खत्म हो गया उन्होंने सावा और बस्सी कस्बों में मल से खाद बनाए जाने वाले संयंत्र को लेकर कटाक्ष कर कहा है कि जिले के जनप्रतिनिधियों की सोच भी मोदी सरकार के शौचालय निर्माण को बड़ा विकास बताने जैसा प्रतीत हुआ भजनलाल सरकार के 2 वर्ष होने का जश्न बस्सी एवं एवं सावा में मल संयंत्र की सौगात पर आकर रुका।
राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के इन कस्बों में बस्सी में उच्च शिक्षा के लिए कन्या महाविद्यालय, जिले का एक मात्र कृषि महाविद्यालय, उप जिला चिकित्सालय, चम्बल परियोजना संयंत्र राजस्व क्षेत्र में तहसील की सौगात दी वही सावा में तकनीकी शिक्षा के आईटीआई खुलवाया एवं उप तहसील जैसे नए आयाम स्थापित कर इन कस्बों को विकास कार्य में अग्रणी रखा लेकिन भाजपा के सांसद जिनका ननिहाल बस्सी में है एवं विधायक जिनकी रिश्तेदारिया बस्सी में है वहां उप जिला चिकित्सालय का शीघ्र निर्माण कराने के बजाय तुरत फुरत में फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट मल से खाद बनाने का संयंत्र की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी करवाकर निविदाएं निकाल दी गई जबकि उप जिला चिकित्सालय की इस क्षेत्र को महती आवश्यकता थी उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के विकास की सोच में बड़ा अंतर है जनहित के कार्यों के लिए इनसे विकास की उम्मीद करना मुश्किल है। क्योंकि बारह साल से केंद्र में और दो साल प्रदेश में राज आने के बाद भी चित्तौड़गढ़ में एक भी विकास का बड़ा काम नहीं किया है। जबकि कांग्रेस सरकार विकास की राजनीति करती है।
