भजनलाल सरकार के दो वर्ष - मीडिया विभाग निभाए सेतु की भूमिका – डॉ. अरूण चतुर्वेदी

चित्तौड़गढ़ । प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार के दो वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार एवं संगठन द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने हेतु भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया विभाग की वर्चुअल बैठक शुक्रवार सायं संपन्न हुई। बैठक में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी का मुख्य सानिध्य प्राप्त हुआ। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक की प्रस्तावना रखते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ ने सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक “विकास रथ” भेजा जाएगा, जो सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाएगा। मुख्य वक्ता डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की भाजपा सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग और प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि वे अपने-अपने संभागों, विधानसभा क्षेत्रों, मंडलों और बूथों तक विकास रथ को पहुंचाकर सरकार की उपलब्धियों को प्रभावी रूप से प्रचारित करें। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि 10 दिसंबर से 25 दिसंबर तक इस अभियान को एक विशेष पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान विकास रथ को विधानसभा के प्रमुख एवं विशिष्ट क्षेत्रों में ले जाकर आमजन को सरकार की नीतियों, योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की कि वे समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं अन्य मीडिया माध्यमों के जरिए इन कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।
उन्होंने कार्ययोजना स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रतिदिन के कार्यक्रम की रिपोर्टिंग उसी दिन सायं तक की जाए तथा अगले दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा—कहां से रथ प्रारंभ होगा, कहां समाप्त होगा, कौन-कौन अतिथि उपस्थित रहेंगे—इन सभी बिंदुओं की पूर्व समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए, ताकि कार्यक्रम समयबद्ध और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि इस अभियान के दौरान सरकार एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मंत्रीगण प्रवास पर रहेंगे, ऐसे में मीडिया विभाग द्वारा पत्रकार वार्ताओं के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विकास रथ के साथ सरकार की उपलब्धियों से संबंधित प्रचार सामग्री, पत्रक एवं जानकारी उपलब्ध रहे, जिसे पत्रकारों को भी प्रदान किया जाए।
उन्होंने जोर देकर कहा कि जिला संगठन और मंडल स्तर पर आपसी समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन के कार्यक्रमों का बेहतर कवरेज सुनिश्चित करना मीडिया विभाग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश के सभी संभागों के संभाग प्रभारी एवं जिला मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश सह-संयोजक आकाश शर्मा ने किया। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीलाल भारद्वाज, मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी एडवोकेट आनंद शर्मा, योगेश सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। बैठक का आभार प्रदर्शन मनीषा सिंह ने किया।
उदयपुर संभाग से संभाग प्रभारी चंचल अग्रवाल, सह-प्रभारी सुधीर जैन, चित्तौड़गढ़ जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, डॉ. सीमा चंपावत, मोहब्बत सिंह राव, हर्ष शर्मा, गौरव राव, गोपाल धाबाई, अरविंद भाटी आदि उपस्थित रहे।
