सरकार के 2 वर्ष पूर्ण: स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

X
By - vijay |14 Dec 2025 5:04 PM IST
भीलवाड़ा । वर्तमान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे आयोजनों के तहत रविवार को जिले की प्रत्येक ग्रामपंचायत में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मंदिरों, स्मारकों आदि की साफ-सफाई करना और स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित करना है ।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने उत्साह एवं उमंग से बढ़ चढ़कर भाग लिया |
कार्यक्रम के दौरान, अधिकारियों ने स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है ।
Next Story
