GRAM–2026 के तहत गिरदावर सर्किल स्तरीय ग्राम उत्थान विशेष शिविर संपन्न

निंबाहेड़ा।राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल GRAM–2026 (Global Rajasthan Agri-Tech Meet–2026) के अंतर्गत गिरदावर सर्किल स्तर पर आयोजित एक दिवसीय ग्राम उत्थान विशेष शिविर पंचायत समिति सभागार निंबाहेड़ा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर का उद्देश्य किसानों, पशुपालकों एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाना रहा।
शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री एवं निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी रहे, जबकि अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार एवं कमलेश बुनकर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, सहकारिता, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, जल संसाधन, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, पंचायत राज एवं आपदा प्रबंधन विभागों द्वारा संयुक्त रूप से शिविर आयोजित कर योजनाओं की जानकारी दी गई तथा मौके पर ही अनेक आवेदनों का निस्तारण किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक श्रीचंद कृपलानी ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि GRAM–2026 किसानों, पशुपालकों एवं ग्रामीणों को तकनीक, योजनाओं और सरकारी सुविधाओं से सीधे जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज होगी तथा पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी रूप से पहुंचेगा। उन्होंने किसानों से अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा महत्वपूर्ण गतिविधियां संचालित की गईं, जिनमें फसल बीमा एवं एमएसपी की जानकारी, सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण, सोलर पंप आवेदन, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण, पशुओं का टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, सहकारी ऋण योजनाओं की जानकारी, पीएम आवास योजना (PMAY-G), पीएम सूर्य घर योजना के तहत पंजीकरण, डेयरी एवं मत्स्य पालन से संबंधित योजनाओं का प्रचार-प्रसार प्रमुख रूप से शामिल रहा।
शिविर में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, विकास अधिकारी एवं शिविर नोडल अधिकारी लक्ष्मणलाल खटीक, तहसीलदार घनश्याम जरवार सहित ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारी, किसानों एवं ग्रामीणों ने सहभागिता की तथा मौके पर ही विभागों ने आवेदन प्राप्त कर पंजीकरण कराकर आमजन को लाभान्वित किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन से जुड़े अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए जनसहभागिता को ग्रामीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
